स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने दिये सामान्य प्रसव को प्रोत्साहित करने के निर्देश



उत्तम साहू 

धमतरी 27 जून 2025/सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव ने आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लीं। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में श्रीमती श्रीवास्तव ने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, एनआरसी में क्योर रेट, तथा हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की रिपोर्टिंग आदि की जानकारी ली। उन्होंने सीएमएचओ को इन कामों में लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में सुधार लाने और सभी लापरवाही करने वाले संबंधित मेडिकल ऑफिसर्स को नोटिस जारी करने के भी निर्देश बैठक में दिये। बैठक में चारों ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी, कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम नोडल अधिकारी एवं समन्वयक उपस्थित रहे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव ने अनावश्यक सिजेरियन डिलीवरी को नियंत्रित करने तथा सामान्य प्रसव को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश भी दिए। इसके अलावा गर्भवती एवं जन्म पंजीयन की संयुक्त समीक्षा आगामी बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय कर करने के निर्देश सीईओ ने दिए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !