चार सक्रिय नक्सलीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 चार सक्रिय नक्सलीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 




बीजापुर/ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को एक बार फिर दोहरी सफलता मिली है। एक ओर फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के कोपनझर्री जंगल से चार सक्रिय माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं, वहीं दूसरी ओर नेलसनार क्षेत्र के बांगोली गांव में माओवादियों द्वारा बनाए गए 15 फीट ऊंचे पक्के स्मारक को ध्वस्त किया गया है। फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की विशेष टीम ने कोपनझर्री जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान चार माओवादियों को पकड़ा। इन पर पूर्व में IED ब्लास्ट, प्लांटिंग और निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी जैसे गंभीर आरोप हैं। सभी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। 

गिरफ्तार नक्सलियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। दूसरी ओर, नेलसनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रावती नदी के पार बांगोली गांव में माओवादियों द्वारा निर्मित एक बड़ा स्मारक जो कि उनकी विचारधारा और प्रभाव को प्रचारित करने के लिए बनाया गया था, उसे पुलिस ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह स्मारक क्षेत्र में भय का प्रतीक बन चुका था। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। साथ ही ग्रामीणों में सुरक्षा और विश्वास की भावना भी मजबूत हुई है। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी माओवादी ठिकानों और प्रतीकों को नष्ट करने के लिए अभियान जारी रहेगा।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !