धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान..कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने की वर्चुअल समीक्षा

 धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान..कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने की वर्चुअल समीक्षा



उत्तम साहू 

धमतरी/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान की वर्चुअल समीक्षा की। इस अवसर पर जिले के संबंधित अधिकारियों एवं विभागीय अमले ने योजना के क्रियान्वयन की प्रगति पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आधार जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशनआदि के स्टाल लगाए जाएं। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएससी नियुक्ति की जानकारी ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विमल साहू के अलावा अन्य विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आदिवासी समुदायों को भूमि के अधिकारों के साथ-साथ कृषि, आवास एवं आजीविका संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता दे। उन्होंने विभिन्न विभागों से आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिले में योजना की प्रगति, हितग्राहियों को लाभ, एवं बकाया प्रकरणों की स्थिति पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ पहुंचाने में कोई लापरवाही न हो।

 बैठक में कलेक्टर ने विभाग बार अधिकारियों से जानकारी ली, उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से योजना अंतर्गत अब तक किए गए गांव के सर्वे की जानकारी बताया गया की योजना के तहत 14 गांव आते हैं जिनका सर्व कम चल रहा है कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधान मंत्री आवास के सभी घरों में विद्युत कनेक्शन प्रदान करें. इसके साथ ही योजना अंतर्गत हितग्राहियो की सूची प्राप्त करें और उन्हें लाभान्वित करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने आगामी दिनों में लगने वाले शिविरो में सिकल सेल की जांच छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस काम में स्वास्थ्य अमले को लगाने कहा। कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को मड़वापथरा और तेंदुभाठा गांव में नई उचित मूल्य दुकान खोलने के की कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन पत्र लेने भी कहा.

 कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए सर्वे की जानकारी ली. संबंधित विभाग के अधिकारी ने बताया कि 14 नई आंगनवाड़ी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि बुराई में नए मल्टीपरपज सेंटर तैयार किया जा रहा है वहां आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र संचालित करें आयोजित होने वाले शिविरो में ग्रामीण महिलाओं को पोषण की जानकारी देने के निर्देश दिए.

 बैठक में कलेक्टर में आयुष विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अब तक किए गए सर्वे और कार्यों के बारे में पूछा और अधिकारियों को निर्देशित किया कि बूटीगढ़ में और औषधि पौधे इस बारिश के सीजन में लगे और उनकी देखरेख हेतु उचित फेंसिंग आदि भी कराये. बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित बंधन विकास केदो की जानकारी ली और इन बंधन केदो के माध्यम से खरीदी जाने वाले वन उपज की मात्रा के बारे में भी पूछा। बैठक में शिक्षा, कृषि, राजस्व, मछली पालन शाहिद अन्य विभागों के कार्यों के भी समीक्षा की गई।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !