पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति, पुलिस भी सन्न.. जानें पूरी स्टोरी
बेंगलुरु/ बेंगलुरु के बाहरी इलाके में हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और उसका कटा हुआ सिर बाइक पर लेकर खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गया. आरोपी ने पुलिस के सामने पूरी वारदात कबूली, जिससे पुलिस अफसर भी हैरान रह गए. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, ये घटना बेंगलुरु के चंदापुरा के पास स्थित हीलालगे गांव की है. आरोपी की पहचान शंकर (28) के रूप में हुई है, जो हेन्नागारा इलाके का रहने वाला है. उसकी पत्नी मानसा (26) हेब्बागोडी की निवासी थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. कुछ समय पहले ही गांव में किराए का घर लेकर रहने आए थे. 3 जून की रात शंकर काम से बाहर गया हुआ था. देर रात घर लौटा, तो हैरान रह गया.
उसने अपनी पत्नी को एक अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. शंकर ने पहले दोनों की पिटाई की, जिसके बाद में गुस्से में पत्नी मानसा की गला काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शंकर ने जो किया, उससे पुलिस भी स्तब्ध रह गई. वह पत्नी का सिर एक बैग में डालकर अपनी बाइक पर बैठा और सीधे सूर्यनगर पुलिस स्टेशन पहुंच गया. वहां उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस का कहना है कि शंकर और मानसा के बीच अक्सर झगड़े होते थे. मानसा ने कई बार शंकर से अलग होने की बात कही थी. वो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करती थी. गुरुवार की रात वह फिर से घर आई थी. दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ, जो अंत में इस खौफनाक वारदात में बदल गया. सूर्यनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात के समय घर में मौजूद दूसरा युवक कौन था और उसकी भूमिका क्या थी. घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं. पुलिस हिरासत में आरोपी शंकर से विस्तार से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।