विंध्यवासिनी मंदिर के पास नशे में धुत्त होकर कार से ठेला एवं गाड़ी को ठोकर मारने वाले चालक के विरुद्ध कार्यवाही


विंध्यवासिनी मंदिर के पास नशे में धुत्त होकर कार से ठेला एवं गाड़ी को ठोकर मारने वाले चालक के विरुद्ध कार्यवाही

धमतरी पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185,एवं प्रतिबंधक धारा 170/125,135 BNSS के तहत की कार्यवाही



उत्तम साहू 

संक्षिप्त विवरण कल रात्रि 10 बजे के आसपास विंध्ययवासिनी मंदिर के पास एक कार चालक द्वारा नशे की हालत मे ड्राइव कर आसपास रोड किनारे लगे ठेला तथा गाड़ियों को एक्सीडेंट कर दिया था, जिसके कारण वहां पर रोड पर भीड़ भाड़ की स्थिति निर्मित हो गयी थी,जहाँ धमतरी पुलिस कोतवाली ने तत्परता दिखाते हुए, मौके पर पहुचकर वाहन चालक एवं वाहन को थाना लाया गया एवं चालक प्रेम देवांगन निवासी धमतरी का मुलाहिजा करवाकर,धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट एवं शहर में शांति भंग करने पर प्रतिबंधक धारा 170/125,135 BNSS तहत वैधानिक कार्यवाही कर,वाहन चालक को मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है।

वाहन चालक प्रेमचंद देवांगन पिता ओमप्रकाश देवांगन उम्र 25 साल साकिन कोष्टापारा धमतरी ड्रायवरी का काम करता है। नीले रंग की टाटा टिगोर वाहन कार क्रमांक CG05AJ5336 वाहन स्वामी कैलाश बक्तानी साकिन ब्राह्मण पारा धमतरी।

मौके पर किसी व्यक्ति को चोट लगने की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !