प्राथ.व माध्य.शाला सरईटोला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

 प्राथ.व माध्य.शाला सरईटोला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया 



उत्तम साहू 

नगरी/ विकास खंड के प्राथमिक माध्यमिक शाला सराईटोला में 24.06.2025 को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति समग्र शिक्षा के द्वारा मंगलवार को शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारतमाता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया एवं नवप्रवेशी बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर मुँह मीठा कराया गया, इस दौरान पुस्तक एवं गणवेश भी बच्चों को प्रदान किया गया।

 इस अवसर पर ग्राम पंचायत सराईटोला के सरपंच हृदयराम नेताम,शाला समिति के अध्यक्ष उत्तम नेताम,प्रधानपाठक गंगाराम नेताम,हेमन्त ठाकुर शिक्षक थम्मन लाल साहू,ललिता देवी नेताम, संगीता चंद्रवंशी,सदस्यगण-परमानंद मरकाम,रामसिंग मरकाम,हिरमोतिन बाई, संगीता सोम,सविता सोरी,राधेश्याम मरकाम एवं छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !