धमतरी पुलिस द्वारा रात्रि में संवेदनशील क्षेत्र के गली,मोहल्ले में किया गया बाईक पेट्रोलिंग

 


धमतरी पुलिस द्वारा रात्रि में संवेदनशील क्षेत्र के गली,मोहल्ले में किया गया बाईक पेट्रोलिंग 

अनावश्यक घुमने एवं देर रात बैठ कर अड्डे बाजी करने वालों दी गई चेतावनी,दोबारा दिखने पर की जायेगी कार्यवाही



उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अति.पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आरआई.,टी.आई.कोतवाल अर्जुनी द्वारा बाईक पेट्रोलिंग कर,धमतरी के पूरे सूनसान इलाकों में किया गया सघन पेट्रोलिंग व चेकिंग अभियान इस दौरान शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में डीएसपी.आरआई.सहित थाना प्रभारी कोतवाली अर्जुनी द्वारा बाईक पेट्रोलिंग की अलग अलग टीम बनाकर शहर के मकेश्वर वार्ड, स्टेशन पारा,मकई चौपाटी,दानी टोला, गोकुलपुर वार्ड,जालमपुर वार्ड,एकलव्य मैदान,इंडोर स्टेडियम, विंध्यवासिनी वार्ड,गोकुलपुर वार्ड,रामपुर वार्ड,सुनसान जगहों में घुमकर कर किया गया बाईक पेट्रोलिंग और सूनसान जगहों पर बैठे नशाखोरी,अड्डेबाजी करने वालों को चेतावनी दिया गया। 



पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानें क्षेत्रों में पुलिस बलों के साथ सघन पेट्रोलिंग व चेकिंग करने, बाईक पेट्रोलिंग अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।बाईक पेट्रोलिंग द्वारा समस्त संवेदनशील क्षेत्रों एवं सूनसान स्थान में जमावड़ा लगाकर नशाखोरी करने वालों,गुटबाजी करने वालों,अनावश्यक घुमने वाले घुमंतु,असामाजिक तत्वों, चाकूबाजी करने वाले बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों,संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों के डिक्की सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की चेकिंग कर चेतावनी दिया गया।


उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा,डीएसपी. सुश्री मोनिका मरावी,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा,थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरी.राजेश मरई, थाना प्रभारी अर्जुनी निरी. चंद्रकांत साहू,उनि.पुष्पकार सहित पुलिस लाईन के बल बाईक पेट्रोलिंग अभियान में शामिल रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !