धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत वन धन् केंद्र दुगली में शिविर का आयोजन

 धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत वन धन् केंद्र दुगली में शिविर का आयोजन



उत्तम साहू 

नगरी/ दिनांक 19.06.2025 को वन धन् केंद्र दुगली में आदिवासी बाहुल्य गांवों को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया इन गांवों में सड़क, बिजली, पानी, पढ़ाई-लिखाई और इलाज की बेहतर सुविधाओं जैसे मूलभूत जरूरतों को विकसित किये जाने के सम्बन्ध ने जानकारी प्रदाय की गई.गांवों में शासन की विभिन्न योजनाओं से शत्-प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करने के धरती आबा संतृप्तिकरण शिविर लगाया गाया । इन शिविर में ग्रामीणों को 17 विभागों की 25 योजनाओं से यथासंभव मौके पर ही लाभान्वित किया गया। इन शिविरों में ग्रामीणों के जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र बनाने के साथ-साथ उन्हें राजस्व विभाग की अन्य दूसरी सेवाओं से भी लाभान्वित किये गए । शिविर में राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, बीमा कार्ड, श्रम कार्ड, श्रम पंजीयन किया गया । खेती-किसानी, पशुपालन, मुर्गीपालन, सुअर पालन, मछलीपालन, डेयरी गतिविधियों के इच्छुक ग्रामीणों उपस्थित हुए उन्हें नियमानुसार योजना का प्रदाय किये जाने हेतु जानकारी दी गई.आगामी शिविरो में अपने गांव को आगे बढ़ाने अधिक से अधिक संख्या में शिविर में लोगो को आने की अपील की गई।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !