मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत ग्राम पंचायत बेलोरा में जनजागरुता रैली निकाली गई

0

  मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत ग्राम पंचायत बेलोरा में जनजागरुता रैली निकाली गई 



उत्तम साहू 

मगरलोड/ दिनांक 26 2025 को जनपद पंचायत मगरलोड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलोरा में मोर गांव मोर पानी महाअभियान के तहत जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों के संबंध में ग्राम बेलोरा में प्रशिक्षण के साथ ही जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी नरेगा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचायत तथा अन्य विभाग की योजनाओं के अभिसरन के माध्यम से गांव में जल संरक्षण सुनिश्चित करना है,



 महात्मा गांधी नरेगा के तहत गुणवत्तापूर्ण जल संरक्षण आजीविका संवर्धन और पर्यावरण स्थिरता के कार्यों को बढ़ावा देना GIS तथा अन्य तकनीक के उपयोग से बेहतर योजना बनाना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, पंचायती राज के जनप्रतिनिधि महिला संगठनों एवं कम्युनिटी कैडर की क्षमता निर्माण करना ताकि वह जल सुरक्षा और आजिविका से जुड़ी योजनाओं के निर्माण में नेतृत्व कर सके, जन भागीदारी के माध्यम से अगले 3 वर्षों के लिए तकनीकी रूप से सुदृढ़ रोजगार तैयार करना रहा प्रशिक्षण में जनपद सदस्य श्रीमती दुर्गेश नंदिनी ग्राम पंचायत बेलोरा मोहदी राजपुर सरगी सोनेवारा भोथा लड़ेर पांहदा बोरसी झाझरकेरा बिरझुली सोनपैरी मडे़ली एवं पठार के सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं बिहान अंतर्गत मोहदी कलस्टर के ई.सी सदस्यों की उपस्थिति रही!

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !