युक्तियुक्तकरण शिक्षा का निजीकरण कर प्राइवेट स्कूलों को लाभ पहुंचाने का एक षडयंत्र है -अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू

 


युक्तियुक्तकरण शिक्षा का निजीकरण कर प्राइवेट स्कूलों को लाभ पहुंचाने का एक षडयंत्र है -अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू 

सतवंत महिलांग को मिली राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी मिली



उत्तम साहू 

धमतरी /नगरी - अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ से संबद्ध ओबीसी संयोजन समिति प्रदेश कार्यकारिणी का बैठक आज दिनांक 15 जून 2025 चौथ राम, बल्दु साहू और राम बिशाल की अध्यक्षता में बोटिंग प्वाइंट गंगरेल में संपन्न हुआ जिसमें समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने सर्वसम्मति से सतवंत महिलांग को संगठन का राष्ट्रीय महासचिव घोषित करते हुए, जिला अध्यक्ष चेतन साखरे और आशीष साहू को 26 जून को ग्राम मडेली में साहू जी महाराज की जयंती की जिम्मेदारी दिया, तो वहीं जिला प्रभारी समारु सिन्हा और ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू को 07 अगस्त को ओबीसी सामाजिक न्याय दिवस की सफ़ल आयोजन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी तथा 10 सितंबर ओबीसी दिवस के सफ़ल आयोजन के लिए सतवंत महिलांग, नेकराम, भीखम लाल, शैलेंद्र साहू, लुकेश राम साहू को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि युक्तियुक्तकरण के बहाने छत्तीसगढ़ सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर निजीकरण को बढ़ावा देते हुए प्राइवेट स्कूलों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश के 10463 स्कूलों को बंद कर दिया है जिससे जुड़े लगभग 45 हजार शिक्षक ,सहायक शिक्षक और व्याख्याता अतिशेष की श्रेणी में आ चुके है अर्थात 45000 पद समाप्त कर दिए गए।


इतना ही नहीं त्रुटिपूर्ण युक्तियुक्तकरण के कारण स्कूलों में कार्यरत हजारों स्वीपर एवं रसोइयों के सामने रोजगार के संकट उत्पन्न हो गए है जबकि 2008 सेटअप के अनुसार किसी प्राइमरी स्कूल में 60 विद्यार्थियों पर न्यूनतम 3 शिक्षक का प्रावधान था जिसे घटकर अधिकतम दो शिक्षक कर शिक्षा के नींव को जानबूझकर बर्बाद किया जा रहा है इसी तरह मिडिल स्कूल में न्यूनतम 5 शिक्षक को 04 तथा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में एक एक व्याख्याता को कम कर दिया गया है स्पष्ट है कि वर्तमान सरकार बहुसंख्यक समाज के बच्चो को शिक्षा से वंचित करने का कुत्सित षडयंत्र कर रहे है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से बल्दूराम बालोद जिला अध्यक्ष, धमतरी जिला प्रभारी समारु सिन्हा, जिला अध्यक्ष चेतन साखरे, ताम्रजध्वज गुण्डरदेही ब्लाक अध्यक्ष, घनाराम जिला संगठन मंत्री, नेकराम जिला संगठन प्रभारी, चौथराम संरक्षक, राम बिशाल जिला संरक्षण, मनोज साहू, लक्ष्मण निषाद दुर्ग जिला उपाध्यक्ष, कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक शैलेंद्र कुमार साहू ,लुकेश राम साहू ,कुरूद ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू, भखारा ब्लॉक अध्यक्ष श्री सदानंद साहू ,आशीष साहू, भीखम लाल जिला संगठन मंत्री, तेजराम कचना, शंकर देवले, हितेंद्र सिन्हा, की उपस्तिथि रही।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !