शिक्षक पदस्थापना की मांग..एस.एम.सी सदस्यों ने बीईओ नगरी को सौंपा ज्ञापन
उत्तम साहू
नगरी सिहावा/ युक्तियुक्तकरण से प्रभावित मा.शा दुर्गा चौक नगरी के शिक्षक यतींद्र गौर जो कि बीईओ नगरी के द्वारा कार्यमुक्त किए जाने के फलस्वरूप मा.शा टेंगना में कार्यभार ग्रहण कर लिए जाने से मा.शा दुर्गा चौक नगरी में शिक्षक की कमी को देखते हुए उन्हीं शिक्षक यतींद्र गौर की मांग को लेकर बी ई ओ के आर साहू को जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू जी के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी के नाम ज्ञापन सौंपा गया । बी ई ओ नगरी द्वारा ज्ञापन लेते हुए जिला कार्यालय धमतरी में संपर्क करने की सलाह दी गई है । जिसके कारण सभी सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी से संपर्क कर समस्या का समाधान करने का निर्णय लिया है । पालकों ने भी इस संबंध में अपनी सहमति प्रदान की और शिक्षक की मांग को अपना पूरा समर्थन देते हुए उपरोक्त मांग को पूरा करने हेतु उच्च कार्यालय से निवेदन किया गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष तरुणा ध्रुव,उपाध्यक्ष एस. पी. ग्वाले, रामजी बोदेले, संतोष साहू , सतीश साहू, संतोषी नाग, दयावती उपस्थित थे।