सेमरा में पीएम आवास के नाम पर अवैध रेत का परिवहन..एनजीटी नियमों की उड़ रही धज्जियाँ
उत्तम साहू
नगरी सिहावा/ ग्राम पंचायत सेमरा में आवास निर्माण के नाम पर महानदी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रेक्टर रेत निकाली जा रही है, जब हमारे प्रतिनिधि आज सुबह आठ बजे सेमरा के महानदी पहुंचे तो चार ट्रेक्टर में मजदूरों के द्वारा रेत लोडिंग का कार्य चल रहा था, ट्रेक्टर ड्राईवर से पूछने पर बताया कि एक ट्रेक्टर ट्राली रेत को 15 सौ से 2 हजार रुपए में बेचने की बात कहा, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आवास निर्माण के आड़ में कुछ ट्रेक्टर वाले रेत का अवैध कारोबार करने में लगे हुए हैं।
एक ओर जहां पर्यावरण दिवस पर प्रशासन और जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े भाषण देकर हरियाली और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की दुहाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ज़मीनी सच्चाई प्रशासनिक लापरवाही और मिलीभगत की पोल खोल रही है। नगरी सिहावा क्षेत्र में अवैध रेत खनन और तस्करी का खेल पूरे शबाब पर है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ अब चोरी-छिपे नहीं, बल्कि खुलेआम, डंके की चोट पर किया जा रहा है मानो यह संदेश दिया जा रहा हो कि अब कानून-व्यवस्था कोई मायने नहीं रखती।
इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारी से फोन से चर्चा किया तो उन्होंने कहा कि ग्रामीण लिखित में शिकायत करेंगे तभी कार्यवाही करने की बात कहा है।