जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने ली 102 ग्राम पंचायत के सरपंचों की बैठक
पंचायती राज अधिनियम की विस्तार से दी गई जानकारी
उत्तम साहू 14 जुलाई 2025
नगरी/ विकास खंड के 102 ग्राम पंचायत के सरपंचों की बैठक जनपद पंचायत के सभा कक्ष में ली गई, बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा, जिला सीईओ रोमा श्रीवास्तव एवं जनपद सीईओ रोहित कुमार बोरझा के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ।
बैठक में पंचायतों में निर्माण कार्य एवं सामग्री क्रय के लिए भंडार क्रय नियम,पंचायतों का लेखा टैक्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, इसके साथ ही मनरेगा, प्रधान मंत्री आवास, एस.बी.एम एवं एन.आर.एलएम की समीक्षा की गई,
बैठक के दौरान ब्लॉक में पंचायत स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर अधूरे कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने की बात कही गई, ग्राम पंचायत स्तर पर जितने प्रकार के टैक्स लिए जा रहे हैं उन टैक्स को समय पर लिया जाए एवं टैक्स के पैसों को गांव के विकास कार्यों में किया जाए एवं गांव के लोगों को मनरेगा कार्य से रोजगार उपलब्ध कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को पलायन से रोका जा सके।
पीएम आवास योजना में आ रही समस्याओं को दूर करने की सलाह देकर जिन हितग्राहियों को समय पर पैसा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है उनके खाते की जांच की जाय और एकाउंट के त्रुटि को सुधार करें जिससे हितग्राहियों के खाते में पैसा आए और प्रधानमंत्री आवास समय पर पूर्ण हो सके,
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरपंचों को ग्राम पंचायत को साफ सफाई रखने के संबंध में जानकारी देकर गांव की गलियों एवं स्कूल आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्रों को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने गांव में गंदगी ना फ़ैले एवं गांव में कोई बीमार पांव ना पसारे इस चीज का भी ध्यान रखने की सलाह दी गई।
बिहान योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत में समूह का निर्माण कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने महिला समूह को बैंक से लोन लेकर आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही गांव के विकास में सहयोग करने की सलाह दी गई,
उक्त बैठक के दौरान पीएम आवास से मिश्री गौर, रोजगार गारंटी आयुष झा,आर ई एस एसडीओ गिरीश सोनी, जिला पंचायत से धर्म कुमार, एमपी गंगेल, सरपंच उमेश देव उषा देवी नाग, बीरबल पद्माकर रेमन शांडिल्य चंद्र कुमार अग्रवानी, नागेंद्र बोरझा, रूपेंद्र मरकाम केशव टेकाम ग्राम पंचायत के समस्त सरपंच कर्मचारी अधिकारी गण उपस्थित थे।