नगरी में अग्निवीर एवं अन्य सैन्य भर्ती के लिए शारीरिक प्रशिक्षण 11 जुलाई को आयोजित

 नगरी में अग्निवीर एवं अन्य सैन्य भर्ती के लिए शारीरिक प्रशिक्षण 11 जुलाई को आयोजित

सैन्य सेवा में रुचि रखने वाले क्षेत्र के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर


उत्तम साहू 

नगरी / जिला प्रशासन धमतरी के मार्गदर्शन में सैन्य सेवा में रुचि रखने वाले युवाओं को बेहतर तैयारी का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 11 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक डमकाडीह मिनी स्टेडियम, नगरी में निःशुल्क फिजिकल एवं मेडिकल ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता, दौड़, बीम, लम्बी कूद, संतुलन अभ्यास सहित प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच का प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण अनुभवी भूतपूर्व सैनिकों एवं व्यायाम शिक्षकों के निर्देशन में आयोजित होगा।


 धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से भूतपूर्व सैनिक द्वारा युवाओं को सेना भर्ती की प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा, जिससे वे आगामी भर्ती रैलियों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें,प्रशिक्षण शिविर पूर्णतः निःशुल्क होगा,अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, शारीरिक परीक्षण के सभी मानकों पर अभ्यास कराई जाएगी,कैम्प में प्रारंभिक मेडिकल चेकअप भी किया जाएगा। नगरी कॉलेज में विगत दिनों हुए अग्निवीर सेमिनार में सम्मिलित अभ्यर्थियों द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई थी की नगरी विकासखंड में भी अन्य विकासखंड की तरह फिजिकल प्रशिक्षण प्रदान की जाये, जिस मांग को जिला प्रशासन सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए यह 5 दिवसीय कैम्प लगाई जा रही है।अतः वनाँचल के सभी इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से अपील है कि निर्धारित तिथि को प्रातः 5:30 बजे डमकाडीह मिनी स्टेडियम, नगरी में पहुंचकर प्रशिक्षण का लाभ उठाएं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !