अभनपुर के पास भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत,5 गंभीर रूप से घायल

 अभनपुर के पास भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 5 गंभीर रूप से घायल 



धमतरी/ मंगलवार सुबह अभनपुर के पास एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ने सामने से आ रहे हाइवा वाहन को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों वाहन सड़क किनारे जा गिरे। बस में कुल 20 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह स्लीपर बस रॉयल ट्रेवल्स की थी, जो जगदलपुर से रायपुर जा रही थी। हादसे के बाद कई यात्री बस में ही फंसे रह गए, जिन्हें क्रेन और गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस और स्थानीय लोग लगातार जुटे हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनास्थल को सील कर यातायात को डायवर्ट किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुवाती जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !