धान चोर गिरोह का पर्दाफाश-पिकअप वाहन व 40 कट्टा धान के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

0

 


धान चोर गिरोह का पर्दाफाश-पिकअप वाहन व 40 कट्टा धान के साथ चार आरोपी गिरफ्तार 

बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही


             उत्तम साहू धमतरी 14 जुलाई 2025

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर चोरी, लूट व संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कुरूद थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अंतरजिला धान चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के महत्वपूर्ण माल व वाहन बरामद किए गए हैं।

         घटना का संक्षिप्त विवरण

▪️ दिनांक 11 जुलाई 2025 की शाम 06:00 बजे से 12 जुलाई की सुबह 05:30 बजे के मध्य, ग्राम सेमरा बी (थाना कुरूद) निवासी महेश्वर कुमार साहू पिता स्व. जेठूराम साहू (उम्र 41 वर्ष) के गोदाम से अज्ञात चोरों द्वारा 60 कट्टा धान (कीमत 70,000/-रूपये ) एवं एक ट्रैक्टर बैटरी (कीमत 3,000/-रूपये) चोरी कर ली गई थी।

मौके पर जांच के दौरान 20 कट्टा धान झुरानवागांव-सेमरा रोड पर पड़े मिले तथा चार पहिया वाहन के टायरों के निशान भी पाये गए।

▪️पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम झुरानवागांव के समीप एक पिकअप वाहन में रखे धान व चार संदेहियों को हिरासत में लिया गया। गहन पूछताछ पर इन सभी ने न केवल उक्त घटना, बल्कि पूर्व में एक अन्य संगठित चोरी की वारदात को भी स्वीकार किया।

           पूर्व की चोरी का खुलासा

25 जून 2025 की रात्रि में इसी गिरोह ने पिकअप वाहन CG 04 LK 7041 से ग्राम सिवनीखुर्द के एक गोदाम का ताला तोड़कर 65 कट्टा धान, 05 बंडल छड़, ट्रैक्टर की बैटरी, टुल बाक्स, जैक, दतारी पाइप और डीजल चोरी कर उसे बेचकर आपस में रकम बांट ली थी।

▪️11 जुलाई की रात इन्हीं आरोपियों ने पुनः एकत्र होकर ग्राम सेमरा बी के गोदाम से 60 कट्टा धान व ट्रैक्टर की बैटरी चोरी की। वाहन में अधिक लोड होने के कारण 20 कट्टा धान रास्ते में फेंक दिए गए, जबकि शेष 40 कट्टा धान और पिकअप वाहन को कुरूद पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

            गिरफ्तार आरोपीयों का नाम पता

(01) गोपाल नेताम, पिता-सुखदेव नेताम, उम्र- 21 वर्ष निवासी-सिंधी कॉलोनी, नगर पालिका के पीछे, नयापारा, थाना गोबरा नयापारा, जिला रायपुर 02 सोहन लाल देवार, पिता-मोहन लाल, उम्र-27 वर्ष निवासी-सिंधी कॉलोनी, नगर पालिका के पीछे, नयापारा,(03) चंद्रा लाल निषाद उर्फ सुखदेव नेताम, पिता-श्याम लाल उर्फ जेवू निषाद, उम्र-48 वर्ष

निवासी-हरदेवलाल चौक, धनेली, रायपुर, हाल पता- कुर्रा, थाना गोबरा नयापारा, (04) दीपक कुमार देवार, पिता-स्व. रूस्तम देवार, उम्र-25 वर्ष निवासी-देवारपारा,सिंधी कॉलोनी, नगर पालिका के पीछे, गोबरा नयापारा,

 आरोपियों से पिकअप वाहन क्र. CG 04 LK 7041 एवं 40 कट्टा धान जब्त कर चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 179/25 के तहत धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस.एवं संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी के उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस की टीमें लगातार प्रयासरत हैं।


इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक राजेश जगत, सउनि. कमिल चंद सोरी, प्रआर. जयप्रकाश कन्नौजे, आरक्षक गोपाल चंद्राकर, महेश साहू, शैलेन्द्र बंजारे एवं सैनिक कुबेर साहू का विशेष योगदान रहा।

धमतरी पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर सख्त निगरानी और प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !