सरस्वती शिशु मंदिर नगरी के 4 छात्रों का प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल नगरी के चार होनहार भैया बहनों का कक्षा 9 वीं के लिए प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन हुआ है, चयनित छात्रों में बहन शिखा साहू, भैया गगन साहू, जागेंद्र साहू, राजकिरण साहू,
इस मौके पर संस्था के प्राचार्य श्री प्रफुलचंद साहू समस्त आचार्य दीदियां ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया। उक्त जानकारी विद्यालय का प्रचार प्रसार प्रमुख नीरज साहू व भागीरथी साहू ने दी।

