नगरी जनपद सीईओ के द्वारा सरपंच और सचिव की बैठक लेकर 7 बिंदुओं पर चर्चा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उत्तम साहू 31 जुलाई 2025
नगरी / जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा 52 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों के द्वारा पंचायत में कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जनपद सभागार में हुई बैठक में मुख्य रूप से श्री मिश्री गौर (ADEO), श्री एम.पी. गंगेले (AGPO), श्री आयुष झा (मनरेगा PO), सुश्री योगिता कश्यप (BC SBM) एवं समस्त शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में निम्नलिखित एजेंडों पर विस्तृत चर्चा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए:
1. PAI एंट्री एवं ग्राम सभा अनुमोदन तथा निर्णय APP
PAI एंट्री में तेजी लाने के निर्देश दिए गए
ग्राम सभाओं में अनुमोदन एवं निर्णय की एंट्री सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया
2. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
जनमन आवास की समीक्षा मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा लंबित एवं अपूर्ण आवासों की स्थिति की समीक्षा सरेंडर हितग्राहियों का ग्राम सभा में अनुमोदन के साथ ही हितग्राहियों की संतुष्टि सुनिश्चित करने हेतु पारदर्शिता लाने पर जोर दिया गया
3. 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत अपूर्ण कार्य
अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश
4. मनरेगा अंतर्गत अपूर्ण कार्य
कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा
कार्यों के समयबद्ध समापन हेतु आवश्यक कार्रवाई
5. समर्थ पंचायत ONBOARD टैक्स पेयर की एंट्री
टैक्सदाताओं की ऑनलाइन एंट्री में तेजी लाने के निर्देश
पंचायत राज पोर्टल पर अद्यतन जानकारी अपलोड करने की आवश्यकता
6. स्वच्छता सर्वेक्षण एंट्री
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 हेतु आवश्यक एंट्रियों की समीक्षा
ग्राम स्तर पर साफ-सफाई एवं जनभागीदारी बढ़ाने के निर्देश
7. अन्य कार्यों की समीक्षा
सभी शाखाओं द्वारा अपने-अपने विभागीय कार्यों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की गई,एवं इसकी समीक्षा किया गया।


