मडेली गांव में हर्बल खेती की ओर सशक्त कदम, सिंदूर की खेती से बढ़ेगी ग्रामीण आय

0


मडेली गांव में हर्बल खेती की ओर सशक्त कदम, सिंदूर की खेती से बढ़ेगी ग्रामीण आय

औषधीय पौध बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राव ने किया निरीक्षण



              उत्तम साहू धमतरी, 23 जुलाई 2025/

धमतरी जिले के ग्राम मडेली में आज औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पौध बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जे ए सी एस राव ने गांव पहुंचकर औषधीय पौधों के संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और स्थानीय स्व-सहायता समूह की दीदीयों एवं किसानों के साथ हर्बल खेती को लेकर विस्तृत चर्चा की।


इस दौरान श्री राव ने मडेली में हर्बल गार्डन की स्थापना हेतु संभावित स्थल का भी निरीक्षण किया और सिंदूर पौधे की खेती को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने जानकारी दी कि एक सिंदूर पौधे से औसतन 1 किलो उपज प्राप्त होती है, जिसकी बाजार में कीमत 500 रूपये प्रति किलो है। यदि कोई परिवार 50 पौधे लगाता है, तो उसे लगभग 25 हजार रूपये तक की अतिरिक्त वार्षिक आय हो सकती है।


ग्राम मडेली के 298 परिवारों की बाड़ियों में सिंदूर पौधे लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। स्व सहायता समूह की दीदीयों ने इस पहल में उत्साहपूर्वक भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।


श्री राव ने इसके साथ-साथ सिंगपुर क्षेत्र के बुटीगढ़ का भी दौरा किया, जहां 5 एकड़ भूमि पर 50 हजार औषधीय पौधे लगाए जाने की योजना है। यह कदम पारंपरिक औषधीय खेती को प्रोत्साहित करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।


इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनपद पंचायत मगरलोड के सीईओ, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, ग्राम पंचायत मडेली की स्व सहायता समूह की सदस्याएं और किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !