ग्राम सभा के द्वारा हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने दिया संदेश
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी - हरेली तिहार को नगरी सिहावा अंचल में बड़े ही धूमधाम से हरियाली त्यौहार का उत्सव मनाया गया। इसी प्रक्रिया में धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र नगरी ब्लाक के सामुदायिक वन संसाधन प्राप्त ग्राम सभा अपने जंगल का संरक्षण संवर्धन और प्रबंधन को मजबूत करते हुए प्रकृति और पर्यावरण को बचाए रखने पौधारोपण कार्यक्रम चला रहे हैं। जिसमें आम, जामुन, नीम,बांस,महुआ, अर्जुन बेल इमली के पौधों का नर्सरी तैयार किया गया है, यह पौधारोपण कार्यक्रम हरियाली से लेकर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक किया जाएगा।
इस दौरान फरसगांव, मुहकोट खुदूरपानी,नयापारा चार गांव पुरानी बस्ती गोरसानाला,टांगापानी आमझर - जोगी बिरदो के ग्राम सभाओं के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें खोज संस्था के नेतृत्व में नर्सरी से लेकर पौधारोपण और सीडबाल जैसे प्रक्रिया में ग्राम सभाओं को सतत् मार्गदर्शन किया जा रहा है।


