बच्चों को फलाहार देकर असीम सुख मिलता है -- ग्वाले

0


बच्चों को फलाहार देकर असीम सुख मिलता है -- ग्वाले 



                    पत्रकार उत्तम साहू 

नगरी सिहावा/  सावन का पवित्र महीना चल रहा है । इस माह को भगवान शिव का माह कहा जाता है । इस माह में बच्चे और युवा भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत उपवास रखकर भक्ति भाव से उनका पूजन करते हैं और मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं । ऐसे ही प्रा शा कोरमुड पारा के बच्चे भी सावन सोमवार का व्रत रखते हैं । वे सुबह 10 बजे से बिना कुछ खाए पिए स्कूल आ जाते हैं । दिन भर स्कूल में अध्ययन और खेलकूद करते हैं । ऐसे में उनके शरीर को ऊर्जा शक्ति की आवश्यकता होती है । दिन भर खाली पेट रहने से धीरे धीरे शारीरिक कमजोरी होने और पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगने की समस्या हो सकती है । इस बात की ओर विगत 10 वर्षों से बच्चों के फलाहार की व्यवस्था शारदा प्रसाद ग्वाले द्वारा की जा रही है । जब वे इस विद्यालय में प्रधान पाठक रहे तब से और सेवानिवृत्ति के पश्चात भी सावन माह के प्रत्येक सोमवार को उपवास रखने वाले बच्चों के लिए सेब केला आदि फल लेकर शाला में उपस्थित होते हैं और संस्था प्रमुख को फल प्रदान कर बच्चों में वितरण करने का आग्रह करते हैं । आज सावन के द्वितीय सोमवार को भी उन्होंने फलाहार की व्यवस्था करके प्र पा टिकरिहा को प्रदान किया । इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष माखन लाल साहू भी उपस्थित थे । शाला में मध्याह्न भोजन के दौरान रसोइयों द्वारा उक्त फलाहार का वितरण बच्चों को किया गया । इससे बच्चों को बहुत खुशी हुई ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !