नगरी जनपद पंचायत में सामान्य सभा की बैठक आयोजित
बैठक में सभी विभागो की सिलसिले वार समीक्षा किया गया
उत्तम साहू
नगरी/ दिनांक 9.7.2025 को जनपद पंचायत नगरी के सामान्य सभा की बैठक जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष/सदस्य सहित खण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
जनपद पंचायत नगरी की सभाकक्ष में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में सभी विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के विभागीय गतिविधि के संबंध में जानकारी दिये। जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा ने विकासखण्ड स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा पर पूर्ण करने को कहा। समान्य सभा के इस बैठक में सिलसिलेवार सभी विभागों की समीक्षा की गई, बैठक में सात विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे जिस पर सदस्यों के द्वारा नाराजगी जताई गई।
वहीं अनुपस्थित अधिकारीयों के प्रति कार्यवाही के लिए उच्च समिति को प्रेषित करने की अनुशंसा किया गया अध्यक्ष महेश गोटा उपाध्यक्ष हृदय साहू सभापति गण प्रेमसिंग सलाम राजेश गोसाई पन्नालाल मरकाम शुभम यदु श्रीमति भुनेश्वरी धृतलहरे प्रेमलता नागवंशी विधायक प्रतिनिधि सचिन भंसाली प्रमोद कुंजाम मुनेन ध्रुव सिरधन सोम मौसमी मंडावी सत्यवती नेताम कलावती मरकाम राधिका नेताम नंदनी साहू क्षमा साहू प्रभा नेताम पुष्पा नेताम सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित बोरझा व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।