कर्मचारियों एवं पेंशनरों’ के लिए "मोदी की गारंटी लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन।

0

 


कर्मचारियों एवं पेंशनरों’ के लिए "मोदी की गारंटी लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन



                उत्तम साहू नगरी 16 जुलाई 2025

नगरी/ छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर नगरी ब्लॉक के सभी घटक संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ग्यारह सूत्रीय मांगो को पुरा कराने के लिए दो चरण में कलम रख मशाल उठा आंदोलन के तहत प्रथम चरण के आंदोलन में नगरी केसभी कर्मचारियों ने कर्मचारी अधिकारी ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव के नेतृत्व में 16जुलाई को ब्लॉक स्तर पर आवाज बुलंद कर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन रैली निकाल कर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा गया है।



ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने बताया है कि कर्मचारी अधिकारी के मांगे निम्नानुसार हैः-

01. प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार केन्द्र के समान 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जावे।

02. प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार जुलाई 2019 से समय समय पर देय महंगाई भत्ते की लंबित एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जावे।

03. वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दो के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जावे।

04. प्रदेश में चार स्तरीय पदोन्नत समयमान वेतनमान कमशः 8 वर्ष, 16 वर्ष, 24 वर्ष एवं 30 वर्ष सेवा पूर्ण करने उपरांत लागू किया जावे।

05. सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षक एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जावे।

06. प्रदेश में अन्य भाजपा शासत राज्यों की भांति कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू की जावे।

07. प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति निःशर्त लागू करने स्थायी आदेश जारी किया जाये। वर्तमान में 10 प्रतिशत सीलिंग समाप्त करते हुए सीधी भर्ती के समस्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति दी जावे।

08. मध्यप्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय सेवकों को 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण दिया जावे।

09. प्रदेश के शासकीय सेवकों को पुरानी पेंशन के लाभ हेतु एन.पी.एस. खाते में कटौती तिथि से सेवा गणना की जाये। साथ ही पूर्ण पेंशन की पात्रता हेतु नीति निर्धारित की जावे।

10. क्रमश प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेटअप पुनरीक्षित नहीं होने के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष की जावे।

11. प्रदेश में कार्यरत कार्यभारित, संविदा एवं दैनिक वेतन कर्मचारियों का नियमतीकरण करते हुए नियमित पदस्थापना में नियुक्त किया जावेे।

ज्ञापन रैली में पेंशनर्स समाज के पदाधिकारी भी शामिल होकर मांगो का समर्थन किया।

आज के इस प्रदर्शन में ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव, पेंशनर्स समाज अध्यक्ष आर एल देव, के के परिहार,ए एल बनपेला,तहसील संयोजक सुरेंद्र नेताम, उपाध्यक्ष सुरेंद्र साहू, अशोक साहू, महासचिव गिरीश जायसवाल, प्रवक्ता केपी साहू, दिनेश साहू ,चंद्रहास शांडिल्य,शेष सोम, टी पी शेर, मोहन कुरू ,कृपाराम मरकाम, यशवंत साहू,पदुम साहू,भोजराम साहू,कमलेश मंडावी,लक्ष्मी नाथ ओटी,केसरी साहू,कुसुम यादव,सुनीता मंडावी,श्यामलाल सोनवानी,बलराम सोरी,अजय साहू, परमेंद्र साहू, भुनेश्वर साहू,नरेंद्र नेताम,नरेंद्र साहू,मदनदास मानिकपुरी, पुराणिक कश्यप,केशव नाग,रमेश साहू,केशकुमार साहू,रामनरेश कश्यप,राजेश कश्यप,प्रकाशचंद साहू,राजकुमार ध्रुव,बंशीराम नेताम,धनंजय कश्यप,राजेंद्र साक्षी सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !