सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी का बैठक संपन्न

 

सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी का बैठक संपन्न

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के संबंध में हुई चर्चा..



                     उत्तम साहू नगरी 16 जुलाई 2025

नगरी/ सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी का बैठक बुधवार को सर्व आदिवासी सामाजिक भवन नगरी में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से जिला स्तरीय 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर चर्चा परिचर्चा किया गया, ज्ञात हो कि इस वर्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम तहसील भखारा में प्रस्तावित है। 

बैठक में सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग और महिला प्रभाग के नवीन पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।  इस दौरान महिला प्रभाग की अध्यक्ष शशि कला ध्रुव के साथ महिला प्रभाग की पूरी टीम ने समाज के प्रति निः स्वार्थ भाव से सेवा कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

बैठक में प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष उमेश देव व सामाजिक गण सुरेंद्र ध्रुव , नेमीचंद देव , संतोष गंगेश , पुरन नेताम , आर एल देव , हलधर शार्दूल , खिंजन कश्यप , सुरेश ध्रुव,उत्तम नेताम,दलगंजन मरकाम,जोहान नेताम , रामकुमार मंडावी , सुरेंद्र राज ध्रुव, पुष्पलता ध्रुव ,शैल नेताम राधिका साक्षी , फुलेश्वरी नेताम , आरती ध्रुव व सामाजिक गण सहित युवा प्रभाग के अध्यक्ष संत नेताम , कार्यकारणी अध्यक्ष पोखन नेताम , गरिमा ध्रुव , उपाध्यक्ष नरसिंग मरकाम, श्रीधन सोम , वेदप्रकाश ध्रुव, महासचिव दीपेश नाग, सचिव विवेक सोरी , सहसचिव शोभीराम वट्टी, संगठन मंत्री कांता कुंजाम , नवीन गौर, टिकेश नेताम, संगठन महामंत्री, गिरिवर गोपाल, सलाहकार प्रमोद कुंजाम, अरविंद नेताम,ओम प्रकाश देव , मीडिया प्रभारी गितेश ध्रुव उपस्थित रहे।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !