सामाजिक जागरूकता और स्वरोजगार पर देवपुर में हुआ सामाजिक कार्यक्रम
समाज के युवक नशे से दूर रहकर स्वरोजगार को अपनाएं... नरसिंग मरकाम
उत्तम साहू
नगरी/ आदिवासी ध्रुव गोंड समाज कर्मचारी प्रभाग एवं सामान्य प्रभाग उपक्षेत्र बोधसेमरा के द्वारा समाजिक भवन देवपुर में समाजिक जागरूकता एवं स्वारोजगार मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे आदिवासी ध्रुव गोंड समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष सुरेंद्र ध्रुव जी ने लोगो को समाज के प्रति जागरूक रहने के साथ ही समाज के प्रत्येक गतिविधियों में अपनी भागीदारी देने की बात कही गयी। वहीं कार्यक्रम में युवा प्रभाग के अध्यक्ष नरसिंग मरकाम जी ने युवक युवतियों को शिक्षा व स्वरोजगार को विशेष महत्त्व देने की अपील एवं उनकी रूचि अनुसार स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशिक्षित युवाओं द्वारा विभिन्न गतिविधिओं का प्रदर्शन कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
समाज में बढ़ती नशापान को लेकर जागरूक करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग समाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हो ये बाते उपस्थित समाज के पुरोधाओं द्वारा कही गयी। इस दौरान गांव के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज तहसील नगरी समान्य प्रभाग, कर्मचारी प्रभाग, महिला प्रभाग, युवा प्रभाग एवं 6 गांव के ग्रामीण जनों की संख्या काफी शानदार रही साथ ही गितेश ध्रुव मीडिया प्रभारी कार्यक्रम में शामिल हुए l