एसपी धमतरी ने किया खल्लारी थाना का वार्षिक निरीक्षण

0

 


एसपी धमतरी ने किया खल्लारी थाना का वार्षिक निरीक्षण

वापसी में नगरी डीआरजी से किया नक्सल रणनीति पर संवाद जवानों से लिया फीडबैक,सुरक्षा तंत्र मजबूत करने दिए निर्देश


                      उत्तम साहू 30 जुलाई 2025

नगरी/धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार द्वारा कल नगरी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान थाना खल्लारी का वार्षिक निरीक्षण किया गया, साथ ही डीआरजी कैम्प नगरी पहुंचकर नक्सल गतिविधियों पर सुरक्षात्मक संवाद भी आयोजित किया गया।

▪️निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना खल्लारी में अपराध रजिस्टर,मालख़ाना,शस्त्रागार,सीसीटीएनएस कार्य महिला हेल्प डेस्क,लंबित विवेचनाएं,बीट प्रणाली,थाना परिसर की स्वच्छता व अनुशासनात्मक व्यवस्थाका अवलोकन किया।

▪️इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ को नागरिकों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने, लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण, तथा गश्त एवं जनसंपर्क को नियमित रूप से मजबूत करने के निर्देश दिए।

          नगरी डीआरजी कैम्प में नक्सल पर संवाद

थाना निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा नगरी स्थित डीआरजी कैम्प का दौरा किया गया। वहां उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति, जवानों की चुनौतियाँ, और भविष्य की रणनीति पर अधिकारियों व जवानों से सीधा संवाद किया।

नगरी क्षेत्र में चलाए गए अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा अभियान संचालन में आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों पर चर्चा की गई।

🔹 जवानों का मनोबल सुदृढ़ करने पर बल:

एसपी महोदय ने कहा कि नक्सल समस्या से निपटने के लिए हथियारों के साथ-साथ रणनीतिक सोच, धैर्य और सतत सतर्कता आवश्यक है। डीआरजी जवानों की कर्तव्यनिष्ठा इस दिशा में हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

🔹 स्थानीय संपर्क व खुफिया सूचना तंत्र पर जोर:

नक्सल गतिविधियों की प्रभावी रोकथाम हेतु स्थानीय नागरिकों से सहयोग प्राप्त करने, सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने एवं खुफिया सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कैम्प में जवानों के लिए उपलब्ध लॉजिस्टिक सपोर्ट, भोजन, आवास, सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


🔹 डीआरजी फोर्स की तैनाती में लेकर बदलाव के संबंध में विवर्स किया गया।आगे आने वाले समय में फोर्स का रियेक्शन टाईम को भी बेहतर किये जाने के संबंध में चर्चा की गई।

यूनिट के तौर पे इनकी भी तैनाती पर पुनर्विचार कर बेहतर करने के संबंध में भी चर्चा किया गया की कहां पर इनकी तैनाती और भी बेहतर किया जा सकता है। डीआरजी के स्थानीय जवानों को अंदरूनी क्षेत्रों से मुखबिर तैयार करने के लिये भी प्रेरित किया गया।

              🔹 भविष्य की रणनीति:

एसपी परिहार ने आगामी समय में सघन तलाशी अभियान,ग्रामों में जनसंवाद,तकनीकी संसाधनों की तैनाती,तथा विकास कार्यों से जुड़े सुरक्षा सहयोग को प्राथमिकता देने की बात कही।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्स.ऑप्स), (एसडीओपी.नगरी),श्री शैलेंद्र पांडेय,थाना प्रभारी खल्लारी,थाना प्रभारी नगरी,डीआरजी प्रभारी, तथा अन्य अधिकारीगण व डीआरजी जवान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !