उड़ीसा से गांजा तस्करी गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
आरोपियों से 7.100 किलो गांजा, 2 बाइक, 3 मोबाइल व नगदी सहित 2 लाख रू.का अवैध सामान जब्त
उत्तम साहू 20 जुलाई 2025
धमतरी/ एसपी. के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में तीन दिनों के भीतर तीसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना अर्जुनी पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।
▪️मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार, ग्राम भोयना स्थित राजा ढाबा के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति गांजा की सौदेबाजी कर रहे थे। तत्काल धमतरी पुलिस अर्जुनी थाने की टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए मौके से तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ व तलाशी के दौरान 7.100 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा – अनुमानित कीमत 71,000/-रूपये 02 मोटरसाइकिल (एक बिना नंबर की एवं एक CG-08 BA-0455) –1,00,000/-रूपये। 03 मोबाइल फोन – ₹12,000/-रूपये नगदी राशि 17,000/-रूपये कुल जुमला जब्ती-: 2,00,000/-रूपये जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपीयों का नाम
शंकर विश्वास पिता मुकुंद विश्वास, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ाकुमारी, थाना उमरकोट, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)
अर्जुन जानी पिता हांडी जानी, उम्र 26 वर्ष, निवासी सानकुमारी, थाना उमरकोट, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)
रोशनी ठाकुर पिता मंगलूराम ठाकुर, उम्र 27 वर्ष, निवासी किल्लापारा, डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
▪️उक्त आरोपियों द्वारा उड़ीसा से गांजा लाकर धमतरी क्षेत्र में बिक्री की योजना बनाई गई थी। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अपराध क्रमांक 98/25, धारा 20(बी),।।(बी),29 NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
▪️धमतरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त नियंत्रण के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। समाज को नशे के जहर से मुक्त करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।


