जर्जर सड़क कर रहा है अनहोनी घटनाओं का इंतजार..सुशासन तिहार में आवेदन के बाद भी नहीं हुआ समाधान
स्कूली छात्र-छात्राओं सहित राहगीर जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर
मामला मेचका थाना से अर्जुनी के मध्य तुमड़ी बहार रोड का
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ धमतरी जिले के अंतर्गत नगरी से मैनपुर पहुंच मार्ग मेचका थाना से अर्जुनी के मध्य गाताभर्री तुमड़ी बहार तक सड़क की हालत अति जर्जर हो गया है,स्कूली छात्र-छात्राओं को पानी भरे गड्ढे को पार कर स्कूल पहुंचने मजबूर हो रहे है, ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में इस जर्जर सड़क को सुधारने व डस्ट डालने कि मांग की जा रही है लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते,यह मार्ग बंद से बद्तर हो गया है, सिंगल रोड होने के कारण राहगीर से लेकर छोटे बड़े व्यपारी, दो पहिया चार पहिया वाहन वाले के साथ आये दिन दुर्घटना होते रहता है,,
विभाग की ओर से रोड मरम्मत के लिए सर्वे होने के बाद भी नही डाला डस्ट
बता दें कि सोमवार को दोपहर 2:30 बजे शोभा गौरगांव क्षेत्र के बाइक सवार पति-पत्नी व उनके छोटे बच्चे उम्र 2 साल को लेकर दुधावा जा रहे थे, अचानक ,मुख्य मार्ग तुमड़ी बहार के पास दोनों साइड गड्ढा मे पानी भराव से गढ्ढे का अंदाजा नहीं होने के कारण अचानक गिर गया, वही मंगलवार को 11 बजे उसी जगह पर राहगीर दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसे देखकर ग्रामीण युवा चुन्नूलाल ओटी,निवासी तुमड़ी बहार ने दौड़ते हुये जा कर उठाया, जिसमे पति-पत्नी के साथ उनके बच्चे के सिर पर चोट आई है,
एक दिन पूर्व भी बाइक सवार उसी जगह पर अनहोनी घटना से बाल बाल बचे, सुशासन समाधान शिविर के चलते भी इस रोड के संबंध मे शिकायत किया गया था मगर अब तक जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है,ऐसा लगता है कि विभागीय अधिकारी कोई बड़ी अनहोनी घटना का इंतजार किया जा रहा हो, ग्राम पंचायत ठेनही वार्ड क्र 4 के मेंबर डीके यादव ने मिडिया को बताया कि कई जगह गड्ढा बहुत बड़ा और गहरा हो गया है, आने जाने वाले को बहुत कठिनाई सामना करना पड़ रहा है, संबधित विभाग के अधिकारी से अपील करते हुये कहा कि गढ्ढा को शीघ्र भरा जाए ताकि सड़क में चलने वाले राहगीर सही-सलामत अपने मंजिल तक पहुंच सके।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि विभाग के द्वारा सड़क मरम्मत नहीं करवाया जाता है तो इस क्षेत्र की युवा ग्रामीण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिनका संपूर्ण जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी।


