युवक का आत्मदाह प्रयास नाकाम..सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने रोकी बड़ी घटना

0

  कलेक्ट्रेट में युवक के आत्मदाह का प्रयास नाकाम..सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने रोकी बड़ी घटना

युवक पीएम आवास योजना में पहले से सर्वेक्षित



                     पत्रकार उत्तम साहू 

धमतरी, 21 जुलाई 2025/ – कलेक्ट्रेट परिसर में आज एक युवक द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया गया, जिसे सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से तत्काल रोका गया। युवक की पहचान ग्राम पंचायत डोमा, विकासखंड धमतरी निवासी करण सोनवानी के रूप में हुई है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास न मिलने से असंतुष्ट बताया गया।*

  *मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि , करण सोनवानी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के आवास प्लस सर्वे 2.0 में सम्मिलित किया जा चुका है। इनका आईडी-93358481 में नाम दर्ज है ।चेकर सॉफ्टवेयर रेमडली चेक करता है । जिसके कारण उन्हें भ्रम की स्थिति हुई। जबिक इनका नाम सर्वे सूची में है ।वर्तमान में जिले में कुल 84,439 हितग्राहियों का सर्वेक्षण किया गया है, जिसमें से 26,923 हितग्राहियों का सत्यापन कार्य प्रगति पर है। यह सत्यापन कार्य शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा, 31 जुलाई 2025 तक पूर्ण किया जाएगा।*

 * तपश्चात् आवास प्लस 2.0 में पात्र परिवारों का आवास प्रदाय करने की प्रक्रिया कार्याधीन है, तत्समय में स्वीकृति की प्रक्रिया पूर्ण होने पर अनुमोदन उपरांत आवास लक्ष्य के अनुसार प्राथमिकता क्रमानुसार आवास स्वीकृति किया जावेगा।*

*जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन उपरांत पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ शीघ्र ही प्रदान किया जाएगा। प्रशासन सभी पात्र लोगों को योजना से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कार्य किया जा रहा है।

 कलेक्टर श्री अभिनाश मिश्रा ने नागरिकों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से मिलेगा। हम हर शिकायत, समस्या पर संवेदनशीलता से करते हैं।

जनहित और पारदर्शिता के उद्देश्य से जनदर्शन डेस्क भी प्रारंभ की गई है, जहाँ नागरिक अपनी समस्याओं को सोमवार से शुक्रवार कार्य दिवस में आवेदन सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं।

  जिला प्रशासन ने पुनः आश्वस्त किया है कि सभी योग्य आवेदकों को नियमानुसार समय पर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाता है ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !