जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने किया नगरी अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण
साफ सफाई एवं व्यवस्था पर जताई गहरी नाराजगी
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी / जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा के द्वारा दिनांक 22 जुलाई को शाम 6 बजे नगरी शिविल अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान, उन्होंने अस्पताल की स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाओं और मरीजों को प्रदान की जा रही सेवाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर गंदगी मिली उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सफाई व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से मैनपॉवर उपकरण और आवश्यक सामग्री की कमी की रिपोर्ट मांगी।
निरीक्षण के पश्चात, श्री सार्वा ने अस्पताल में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा कि चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होने के साथ-साथ मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी। और इस प्रकार के आकस्मिक निरीक्षण नियमित रूप किए जाएगें।
इसके अलावा ओपीडी में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना एवं वार्डो की नियमित रूप से साफ-सफाई करने एवं मरीजों के लिए शुद्ध और अच्छे भोजन व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा अस्पताल में रखे उपकरणों को सिर्फ प्रदर्शन की वस्तु नहीं होने चाहिए उन्होंने सभी जरूरी उपकरणों को चालू करने का निर्देश दिया साथ ही स्पष्ट किया कि अस्पताल में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों की बुनियादी जरूरत है इसलिए अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहनी चाहिए,स्टाफ के कमी को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी से मौके पर फोन से जानकारी लेकर तत्काल स्टाफ की कमी को दूर करने कहा,
जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि अस्पताल में सफाई की कमी है मरीजों को पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं मिल रहा है दो रोटी के बजाय एक रोटी दिया जाता है 108 वाहन के होते हुए प्राईवेट एंबुलेंस की सेवाएं ली जाती है, जिसका रेट भी निर्धारित नहीं है ऐसे में मरीजों को आर्थिक परेशानियां उठानी पड़ती हैं। उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली भोजन के चांवल को बदलने कहा और अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था में सुधार करने के लिए निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू,रवि दुबे, मोहन नाहटा, नागेंद्र शुक्ला, कमल डागा, पार्षद चेलेश्वरी साहू, अंबिका ध्रुव, उपस्थित थे।






