जंगल में सिंगल दतैल हाथी का विचरण.. इलाके में दहशत...वनविभाग ने किया ग्रामीणों को अलर्ट
संयुक्त वनमंडलाधिकारी के द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर ड्रोन से किया निगरानी
उत्तम साहू
धमतरी/ धमतरी वनमंडल के अंतर्गत तीन दिन पूर्व ग्राम लीलर में एक युवक का जान लेने वाले सिंगल हाथी ग्राम लसुनवाही भोयना शकरवारा, बरारी से लगे हुए वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक RF167,पी एफ 169 ,RF165 से लगे हुए जंगल में विचरण कर रहा है। हाथी निगरानी दल द्वारा सतत् भ्रमण कर निगरानी किया जा रहा है करेंट लोकेशन आर एफ 167 में है। वन विभाग ने इन ग्रामों को अलर्ट किया है ग्राम लसुनवाही,बरारी, शकरवारा, मुड़पार,कोटाभर्री, लीलर,जोगीडीह,सिरौद ,बागोडार, रामपुर फुटहामूड़ा,भवरमरा, गंगरेल ,मरादेव के ग्रामीणों सतर्क रहने के साथ ही जंगल जाना मना किया गया है। जंगल रास्ते का उपयोग रात्रि में न करें। हाथी की सूचना एक दूसरे को दें,खेत खार सतर्क हो कर दिन में ही जाए।घर में रहें सुरक्षित रहें। हाथी का मूवमेंट किसी भी क्षेत्र में हो सकता है। अतः सतर्क रहें। अलर्ट ग्राम के सरपंच महोदय से अनुरोध है कि ग्राम में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का कष्ट करें।
इस दौरान हाथी निगरानी कार्य के समय संयुक्त वनमंडलाधिकारी धमतरी द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर ड्रोन से निगरानी किया गया और निगरानी दल को आवश्यक निर्देश दिया गया।