केरेगांव पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों को किया गया नशा मुक्ति एवं यातायात जागरूकता के लिए प्रेरित

 



 केरेगांव पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों को किया गया नशा मुक्ति एवं यातायात जागरूकता के लिए प्रेरित

उरपुटी, किसनपुरी, अरौद डूबान एवं बरबांधा गांव के ग्रामीणों ने थाना परिसर में लिया जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा


उत्तम साहू 

धमतरी/ दिनांक 08.07.2025 को सामुदायिक पुलिसिंग को सशक्त बनाने एवं ग्रामीणों को समाज में व्याप्त बुराइयों से जागरूक करने के उद्देश्य से,थाना केरेगांव द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ग्राम उरपुटी, किसनपुरी, अरौद डूबान एवं बरबांधा से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन थाना परिसर में उपस्थित हुए।

▪️इस अवसर पर थाना प्रभारी केरेगांव निरीक्षक श्री टुमन लाल डडसेना एवं थाना स्टॉफ द्वारा ग्रामीणों को विशेषकर नशा के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों के लिए घातक है। नशा कर वाहन चलाने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, जिससे जानमाल की क्षति होती है।


▪️कार्यक्रम के दौरान निम्न प्रमुख बिंदुओं पर जागरूकता दी गई:

▪️ नशा उन्मूलन: युवाओं को नशे की लत से दूर रहने, बच्चों को सजग बनाने तथा घर-परिवार में जागरूक माहौल निर्मित करने की अपील की गई।

▪️ यातायात नियमों की जानकारी: हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तय गति सीमा में वाहन चलाने एवं नाबालिगों को वाहन न सौंपने जैसे आवश्यक नियमों पर प्रकाश डाला गया।

▪️ नवीन आपराधिक कानूनों की जानकारी: आम नागरिकों को हाल ही में लागू हुए नए कानूनी प्रावधानों की सरल भाषा में जानकारी दी गई, ताकि वे अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग हो सकें।

▪️ सामुदायिक सहभागिता: पुलिस और जनता के बीच संवाद एवं विश्वास को बढ़ाने पर बल दिया गया ताकि कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।


▪️ग्रामीणजनों ने इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की और पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे इस सकारात्मक प्रयास को अनुकरणीय बताया। उपस्थित जनसमुदाय ने संकल्प लिया कि वे अपने गांवों में नशा उन्मूलन एवं यातायात नियमों के पालन हेतु अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।


▪️धमतरी पुलिस द्वारा इस प्रकार की जन-जागरूकता संबंधी गतिविधियाँ आगे भी सतत रूप से जारी रहेंगी, जिससे "जन सहयोग से जन सुरक्षा" के उद्देश्य को मजबूती मिले।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !