धमतरी में लाखों की चोरी का खुलासा, उत्तर प्रदेश के दो अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार
आरोपियों के विरुद्ध धारा 331(4),305 (ए)(3) 5 BNS.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,भेजा जेल
उत्तम साहू
धमतरी/एसपी के सख्त दिशानिर्देश एवं अपराध नियंत्रण व गंभीर अपराधों के शीघ्र निराकरण के तहत, थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 06/05/2025 को हुए चोरी के मामले में त्वरित विवेचना कर दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी व आभूषण समेत माल बरामद किया गया।
प्रकरण का विवरण
प्रार्थी श्री राजू सालोमान, निवासी सोरिद नगर, धमतरी दिनांक 06 मई को रायपुर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। अगले दिन सुबह जब घरेलू सहायिका पहुँची तो घर का मुख्य ताला टूटा पाया।
सूचना मिलने पर प्रार्थी ने तत्काल धमतरी लौटकर देखा कि घर के दरवाजे, कमरों व आलमारी के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 40,000/- रूपये नकद तथा सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए हैं। इस संबंध में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
▪️तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना से आरोपियों तक पहुंच पुलिस टीम द्वारा लगातार तकनीकी विश्लेषण व मुखबिरों की मदद से संदेहियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 28 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर बस्तर रोड, पुरूर बिजली कार्यालय के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों –
(01) राजा खान पिता सफदर अली (उम्र 25 वर्ष)(02)मोहम्मद दानिश पिता मुनाजुल हक (उम्र 22 वर्ष),दोनों निवासी कबूलपुरा, बंदायूँ, उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया।
▪️पूछताछ में दोनों ने धमतरी में दिनांक 06 मई को सुनसान मकान को चिन्हित कर रात्रि लगभग 2 बजे ताले तोड़कर घर के अंदर से नकदी व आभूषण चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की गई 40,000/- रूपये की राशि को दोनों ने आपस में बाँटकर खर्च कर दिया।
बरामद जेवर में ▪️दो जोड़ी सोने की बाली▪️छह जोड़ी चांदी की पायल▪️एक करधन▪️घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसायकल (CG 08 AH 2221)▪️लोहे का सरिया व पेंचकस
▪️ अन्य अपराधों से भी जुड़ा है तार- आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि दिनांक 20 जुलाई 2025 को अपने एक अन्य साथी सैफुद्दीन के साथ जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र में भी एक बंद मकान का ताला तोड़कर 20,000/- रुपये नकद व चांदी के जेवरात की चोरी की थी। चोरी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को उन्होंने जबलपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग में छोड़ दिया तथा जेवरात को सैफुद्दीन उत्तर प्रदेश ले गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
▪️धमतरी पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि यदि आप अपने घरों को कुछ समय के लिए खाली छोड़ रहे हैं, तो अपने मित्र और पड़ोसी को नजर रखने को कहें और पुलिस को भी सूचित करें और सुरक्षा उपायों को अपनाएँ ताकि आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके।

