अजीम प्रेमजी हाई स्कूल शंकरदाह में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण
चिकित्सा विभाग के टीम द्वारा नेत्र,दांत सहित जनरल चेक अप किया गया
पत्रकार उत्तम साहू 25 जुलाई 2025
धमतरी/ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं तकनीकी स्टाफ के सहयोग से ग्राम शंकरदाह स्थित अज़ीम प्रेमजी स्कूल में दिनांक 22 और 23 जुलाई को विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण, दांत परीक्षण और जनरल चेकअप कर मौसमी बीमारियों से बचाव और अच्छे खानपान पर ध्यान देकर स्वस्थ रहने का परामर्श विद्यार्थियों को दिया गया।
विद्यालय के प्राचार्य द्वारा जानकारी दी गई कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय में सत्र में दो बार विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। विद्यालय द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अनुरोध किया गया था। स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा कि चिरायु टीम के चिकित्सकों एवं तकनीकी स्टाफ द्वारा विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण सम्पन्न किया गया। चिरायु टीम के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर डी.पी. कौशिक, दंत चिकित्सक इंद्राणी साहू, नेत्र चिकित्सक भूपेंद्र साहू, रानु साहू द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तकनीकी स्टाफ के द्वारा विद्यार्थियों का वजन, ऊंचाई मापन कर BMI बताया गया एवं चिकित्सकों के निर्देशानुसार आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही आँखों के बेहतर रख-रखाव के लिए मोबाइल और टीवी न देखने और स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक परामर्श दिया गया। साथ ही मौसमी बीमारियों सर्दी, खाँसी, ज़ुकाम, सरदर्द, बदन दर्द, त्वचा रोग कि दवाइयाँ बच्चों को दी गई।
विद्यालय के प्राचार्य ने स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में सहयोग देने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विकासखंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सकों, तकनीकी स्टाफ को धन्यवाद दिया है तथा भविष्य में भी स्वास्थ्य विभाग से सहयोग कि कामना कि है।

