नशे के विरुद्ध धमतरी पुलिस की एक और कार्यवाही - 03 किलो गांजा के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर- भेजा जेल
उत्तम साहू 25 अगस्त 2025
धमतरी पुलिस द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भखारा पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बिक्री हेतु रखे गए 03 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित अन्य सामान जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना भखारा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुपेला निवासी एक व्यक्ति अपने घर में गांजा बिक्री के लिए अवैध रूप से संग्रहित किए हुए है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल रवाना हुई और गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी मिश्रीलाल साहू अपने घर के बरामदे में अवैध रूप से गांजा बिक्री हेतु रखा हुआ पाया गया।
आरोपी से बरामद सामग्री
03 किलो मादक पदार्थ गांजा, कीमत लगभग श45,000/-रूपये इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, कीमत लगभग1,500/-रूपये वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन, कीमत लगभग 15,000/-रूपये 20 नग पैकिंग पन्नी कुल जुमला कीमत - 61,500/-रूपये
▪️ पुलिस ने मौके से गांजा एवं अन्य सामग्री जब्त कर थाना भखारा में अपराध क्रमांक 89/25 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
आरोपी का नाम: मिश्रीलाल साहू पिता: स्व. धनराज साहू उम्र: 25 वर्ष निवासी: ग्राम सुपेला, थाना भखारा, जिला धमतरी (छ.ग.)
▪️धमतरी पुलिस का संदेश-:जिले में नशे के कारोबारियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। नशे के अवैध धंधे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा इसी तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।