श्री मुचकुंद ऋषि पर्यटन सहकारी समिति का गठन..15 सदस्यों की टीम करेंगे संचालित

 श्री मुचकुंद ऋषि पर्यटन सहकारी समिति का गठन..15 सदस्यों की टीम करेंगे संचालित


                    पत्रकार उत्तम साहू 

नगरी/ कलेक्टर अबिनास मिश्रा के मेचका दौरे के बाद सोन्ढूर डैम को पर्यटन से जोडने विशेष पहल की गई है। जिसके परिपालन में नये पर्यटन समिती का गठन किया गया है। 

इसी परिप्रेक्ष्य में पर्यटन समिति गठन करने रविवार को बारह पाली के चार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बडी संख्या में उपस्थित होकर बैठक में शामिल हुए। मुचकुन्द ऋषि पर्यटन सहकारी समिति मर्यादित मेचका के गठन व पंजीयन के संबंध मे नेमीचंद देव सहकारी समिति विकास खंड नगरी के द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया पर्यटन से जोडने व ग्राम के युवाओ को रोजगार से जोड़ने की जानकारी दी गई। 

मुचकुंद ऋषि पर्यटन सहकारी समिति मेचका को संचालित करने के लिए 15 सदस्यीय टीम का गठन किया गया

ग्राम पंचायत मेचका के सरपंच गया राम मांझी, घनश्याम नेताम संतोष नेताम बिमला ध्रुवा,गोपाल सोरी 

 ग्राम पंचायत ठेनही से दिनेश यादव रूपेश नाग गजानंद अहीर बिदेलाल नागेश शेजबाई।

बेलर बाहरा पंचायत से धर्मेंद्र बिसेन ब्रह्मा शांडिल्य खाम सिंह मांझी आनंद राम मरकाम ममता कोमर्रा सभी सदस्य को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया,

पर्यटक गाइडलाइन देने हेतु रामशरण नेताम प्रताप यादव भूपेंद्र नाग दिलीप नेताम गोपाल मांझी को मिली जिम्मेदारी,

 पर्यटक होम स्टे संचालित :- लीलबर नेताम केसर मरकाम संतोष नेताम विक्रम नेताम भूपेंद्र नाग मनोनीत किया गया


बैठक में ग्राम पंचायत मेचका सरपंच जीवन नाग नरेश मांझी सिरधन सोम घनश्याम नेताम गया मांझी श्यामल साय ध्रुवा परमात्मा कुंजाम गजराज ओटी पंचूराम ओटी डीके यादव रुपेश नाग,कमलेश प्रजापति रघुबर साय लोकेश्वर साहू फूल सिंह नेताम तरुण मरकाम ग्राम पंचायत मेचका के समस्त पंच व पाली के समस्त स्यान झाकर ग्राम पटेल ग्राम सभी उपस्थित रहे।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !