नगरी डाइट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 5 वर्ष पूर्णता पर कार्यशाला सम्पन्न
पत्रकार उत्तम साहू 1अगस्त 2025
नगरी सिहावा / जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में SCERT रायपुर के आदेशानुसार प्राचार्य श्री प्रकाश राय के निर्देशानुसार एवं जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 5 वर्ष की पूर्णता पर डाइट नगरी में कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में अलग-अलग बिंदुओं पर तीन दिवस तक कार्यशाला चला lप्रथम दिवस में शिक्षा में मातृभाषा की भूमिका पर व्याख्यान हुआl द्वितीय दिवस में 21वीं सादी के कौशल आधारित शिक्षा एवं तृतीय दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति से कक्षा तक चुनौतीयॉ और संभावनाएं NEP 2020 में शिक्षक की भूमिका पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डाइट परिसर में सम्पन्न हुवा इस तीन दिवसीय कार्यशाला में
डाइट नगरी के द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक शामिल हुए तीन दिन अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा एवं तीनो बिंदुओं व्याख्यान पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया सभी छात्राध्यापक अपना विचार रखें तीनों विषय पर शोध पत्र,केस स्टडी एवं पोस्टर तैयार किया गया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यशाला में डाइट नगरी के प्राचार्य श्री प्रकश राय सर ने नई शिक्षा नीति में बहु भाषा पर, 21 वीं सादी के कौशल एवं शिक्षक की भूमिका पर मार्गदर्शन दिया संस्था के सहायक प्राध्यापक डी. के साहू द्वारा भी तीनो विषयों पर अपना विचार रख कर मार्गदर्शन दिया जोहन नेताम द्वारा भी नई शिक्षा नीति पर अपना विचार रखा नरेंद्र देवांगन द्वारा भी विचार रखा गया कार्यक्रम में डाइट नगरी के सभी संकाय सदस्य सभी छात्राध्यापक अपना -अपना विचार रखे कार्यक्रम में डाइट के ए के सार्वा,ईश्वरी ध्रुव, वेदप्रकाश साहू खीरभन कश्यप, चिंता कश्यप, उमेश्वरी ध्रुव गिरश सोम भी शामिल रहें।

