धमतरी..फिर एक युवक की गर्दन में चाकू मारकर हत्या
उत्तम साहू
धमतरी/ कल धमतरी में तीन युवकों की हत्या की घटना के बाद से एक और चाकूबाजी की वारदात हुई है। इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक कल शाम ग्राम चिटौद में एक युवक की चाकूबाजी में मौत हो गई है. मृतक का शव जिला अस्पताल लाया गया है. घटना पुरुर थानान्तर्गत ग्राम चिटौद की है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम दो युवको में मामूली विवाद हो गया जिसके बाद संदेही मनीष सिन्हा द्वारा मृतक भागवत मरकाम 32 वर्ष निवासी माड़मसिल्ली जो चिटौद में मेहमान बनकर आया था जिस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रुप से घायल भागवत को धमतरी जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मनीष सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें बीते कुछ वर्षों में जिले सहित प्रदेश में अपराध का ग्राफ ब तेज़ी से बढ़ा है,आये दिन ऐसी ऐसी जघन्य घटनाएं घट रही हैं जिनके बारे में सुन कर ही इंसान की आत्मा कांप जाये। आश्चर्य की बात तो ये कि इनमें से अधिकांश में युवा संलिप्त हैं और अपराध की श्रेणी इतनी भयावह है कि आप और हम समाज के होते पतन को देख रहे हैं और खुद की मजबूरी को कोस रहे हैं। सवाल यह है कि क्या केवल कोसने से कोई बदलाव होगा? आखिर इस अपराध की जड़े कहाँ हैं?और इसके फलने फूलनें की वजह क्या है और इसे रोकने की क्या गुंजाइशें हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ते सूखे नशे और चाकूबाजी की वारदात से लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है।

