मा.शा.अंग्रेजी माध्यम दुर्गा चौक नगरी में शिक्षक पालक बैठक संपन्न
उत्तम साहू
नगरी सिहावा/ छ ग़ शासन के द्वारा शालाओं में शिक्षा गुणवत्ता सुधार एवं शाला की बुनियादी स्थिति में विकास हेतु राज्य के प्राथमिक , माध्यमिक , हाइ स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पालक मेगा मीटिंग का आयोजन किया गया । इसी कड़ी में मा शा अंग्रेजी माध्यम दुर्गा चौक नगरी में भी उक्त मीटिंग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती तरुणा ध्रुव अध्यक्ष एस एम सी ने की । शासन से प्राप्त एजेंडा के आधार पर सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई । उपाध्यक्ष एस पी ग्वाले ने प्रत्येक बच्चे के पालकों को अपने घरों में बच्चों की पढ़ाई करने के लिए स्टडी कॉर्नर बनाने तथा उसी जगह पर उनकी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया । शिक्षा विद सुश्री शकुन कश्यप ने बच्चों की आदतों और उनकी गतिविधियों पर पालकों को निगाह रखने तथा उनके द्वारा मोबाइल का सही उपयोग करने की सलाह दी गई । अध्यक्ष तरुणा ध्रुव ने बच्चों के सीखने के प्रति पालकों को हमेशा जागरूक रहने की जरूरत पर बल दिया गया । श्रीमती वंदना सोनी ने बच्चों को राज्य सरकार की ओर से नौनिहाल छात्रवृत्ति दिए जाने के संबंध में जानकारी दी गई । अंत में आगामी स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्री मती तरुणा ध्रुव, उपाध्यक्ष एस पी ग्वाले, शिक्षा विद सुश्री शकुन कश्यप, वरिष्ठ सदस्य बृजलाल सार्वा, प्र पा श्रीमती पूर्णिमा साहू, शिक्षिका वंदना सोनी एवं श्रीमती बघेल मेम, के अलावा पालकगण उपस्थित रहे और सभी ने मीटिंग की एजेंडा के अनुसार कार्य करने तथा शाला के सर्वांगीण विकास हेतु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए जाने की सहमति प्रदान की । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना सोनी शिक्षिका ने किया ।

