जिला जेल से चार कैदी फरार, जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप
कोरबा/ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिला जेल से चार विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं, जिससे जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, जब चारों आरोपी जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। फरार कैदियों में गंभीर अपराधों में आरोपी विचाराधीन बंदी शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चारों बंदियों ने किसी न किसी प्रकार से जेल की कमजोर सुरक्षा व्यवस्था का लाभ उठाते हुए भागने की साजिश रची और उस पर सफलतापूर्वक अमल भी कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस के आला अधिकारी जिला जेल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
इसके बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन ने एक विशेष तलाशी अभियान शुरू किया है, जिसमें जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर जांच तेज कर दी गई है। आसपास के जिलों को भी सूचना भेज दी गई है, ताकि फरार कैदियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरार कैदियों की पहचान कर ली गई है और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि उन्होंने पहले से ही भागने की योजना बना रखी थी और जेल प्रशासन की किसी ना किसी लापरवाही का लाभ उठाकर मौके का फायदा उठाया। इस घटना के बाद जेल अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलबी की जा रही है। राज्य स्तर पर भी रिपोर्ट भेजी गई है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और वरिष्ठ जेल अधिकारियों की टीम भी कोरबा पहुंच सकती है। फिलहाल पुलिस की टीमें कैदियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।


