बिरनपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन..
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न
उत्तम साहू
नगरी/ 24 अगस्त 2024 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बाल मंडली बिरनपुर के तत्वावधान में एक भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हरिकीर्तन, भजन की मनमोहक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक भाव से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा ने शिरकत की और अपने संबोधन में गांववासियों की सराहना करते हुए कहा कि, "ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रकाश बैस ने की, जबकि विशिष्ट अतिथियों में सिहावा विधानसभा संयोजक श्री नागेंद्र शुक्ला, जनपद सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी ग्रितलहरे, सिरसिदा के सरपंच श्री नरसिंग मरकाम, हनी कश्यप एवं रवि भट्ट सम्मिलित रहे।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा गुरुदेव मानस परिवार, कुडेरा दादर द्वारा प्रस्तुत हरिकीर्तन, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिरस से अभिभूत कर दिया। बाल मंडली बिरनपुर द्वारा मंचित भजनों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
ग्रामवासियों ने बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। आयोजन समिति एवं बाल मंडली बिरनपुर की ओर से सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत एवं अतिथियों का सम्मान किया गया।