धमतरी पुलिस की व्यापक तैयारी-कोटवार,व्यापारी और कबाड़ी व्यवसायियों के साथ समन्वय बैठकें आयोजित

0

 धमतरी पुलिस की व्यापक तैयारी-कोटवार,व्यापारी और कबाड़ी व्यवसायियों के साथ समन्वय बैठकें आयोजित

त्योहारों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था हेतु थाना स्तर पर जागरूकता और सतर्कता अभियान तेज

केरेगांव में निकाली गई हेलमेट जागरूकता बाइक रैली, मगरलोड व भखारा में भी बैठकें आयोजित


                        उत्तम साहू 03/08/2025

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार धमतरी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कल दिनांक 02 अगस्त 2025 को त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं जन-जागरूकता हेतु एकसाथ कई स्तरों पर बैठकें व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

थाना केरेगांव में कोटवारों की बैठक एवं हेलमेट जागरूकता बाइक रैली



थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित कर आगामी गणेश चतुर्थी एवं रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों में सामाजिक समरसता बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण, सूचना आदान-प्रदान एवं कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

साथ ही हेलमेट की अनिवार्यता एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से थाना से बस स्टैंड तक बाइक रैली निकाली गई, जिसमें थाना स्टाफ व कोटवार शामिल हुए।

        थाना मगरलोड- व्यापारी संघ के साथ संवाद

थाना प्रभारी मगरलोड द्वारा व्यापारी संघ की बैठक लेकर बाजार क्षेत्र में त्योहारों के दौरान सुरक्षा, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा उपयोग, नकली नोटों की सतर्कता तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए। व्यापारियों से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत थाना को दें।

        थाना भखारा- कबाड़ी व्यवसायियों को निर्देश

थाना प्रभारी भखारा द्वारा क्षेत्र के कबाड़ी व्यवसायियों की बैठक लेकर उनसे यह अपेक्षा की गई कि वे अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाएं, सामग्री क्रय-विक्रय का पूरा रिकॉर्ड रखें एवं अज्ञात व्यक्तियों से लेन-देन से पूर्व उनकी पहचान सुनिश्चित करें।

उन्हें हिदायत दी गई कि चोरी या असामाजिक गतिविधियों से संबंधित कोई भी सामग्री उनके यहां पाई गई तो सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

         धमतरी पुलिस का निर्देश एवं अपील

▪️सभी नागरिक, व्यापारी, कोटवार एवं व्यवसायी अपने स्तर पर सतर्कता बनाए रखें।

▪️त्योहारों को शांति, सद्भाव और संयम के साथ मनाएं।

▪️किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें।

▪️सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें।

▪️धमतरी पुलिस सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करती है ताकि सभी पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो सकें।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !