धमतरी पुलिस की नशे के विरुद्ध एक और कार्यवाही..नशीली टैबलेट बेचते दो आरोपी गिरफ्तार

 

धमतरी पुलिस की नशे के विरुद्ध एक और कार्यवाही..नशीली टैबलेट बेचते दो आरोपी गिरफ्तार

 दोनों आरोपियों से नशीली टैबलेट,जुपिटर वाहन व मोबाइल सहित 31,612/-रू.की संपत्ति जब्त कर भेजा गया जेल



               उत्तम साहू 26-08-2025

धमतरी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अटल आवास, कुरूद के पास दो युवक टीवीएस जुपिटर क्रमांक CG 05 AB 3902 में नशीली टैबलेट रखकर अवैध बिक्री कर रहे हैं।

 सूचना पर थाना प्रभारी कुरूद पुलिस टीम एवं औषधि निरीक्षक मौके पर पहुंचे। घेराबंदी कर संदेही व्यक्तियों को रोककर नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम इस प्रकार बताया: 01हिमांशु गौतम पिता नीरज गौतम, उम्र 19 वर्ष, निवासी जे.डी. कॉलोनी, कुरूद,02 हसीमुद्दीन पिता स्व. नसरूद्दीन, उम्र 24 वर्ष, निवासी कारगिल चौक, कुरूद

 दोनों आरोपियों की गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर उनके पास से Nitrazepam Tablets IP कुल 40 नग टैबलेट, बिक्री की रकम, नगद राशि एवं मोबाइल फोन सहित एक टीवीएस जुपिटर वाहन बरामद किया गया।

           ◆ जप्त संपत्ति का विवरण

◆ आरोपी हिमांशु गौतम से Nitrazepam Tablets IP - 03 पत्ता (कुल 30 नग टैबलेट) कीमत 234/-रूपये बिक्री रकम 200/-रूपये एक Samsung एंड्रॉइड मोबाइल - कीमत 3,000/-रूपये एक Motorola एंड्रॉइड मोबाइल – कीमत 8,000/-रूपये कुल कीमत – 11,434/-रूपये


आरोपी हसीमुद्दीन से Nitrazepam Tablets IP - 01 पत्ता (कुल 10 नग टैबलेट) कीमत 78/-रूपये बिक्री रकम - 100/-रूपये एक टीवीएस जुपिटर वाहन क्रमांक CG 05 AB 3902 - कीमत 20,000/-रूपये कुल कीमत – 20,178/-रूपये कुल जप्त संपत्ति – 31,612/-रूपये


औषधि निरीक्षक द्वारा मौके पर जब्त दवाइयों का भौतिक सत्यापन कराया गया। यह दवाई बिना डॉक्टर की पर्ची पर किसी भी व्यक्ति को बेचना पूर्णतः प्रतिबंधित है। आरोपियों के पास नशीली औषधि रखने और बेचने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।


दोनों आरोपियों का कृत्य धारा 21(ए) नारकोटिक एक्ट का अपराध पाए जाने पर थाना कुरूद में अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

▪️ धमतरी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !