सर्वे में विष्णुदेव के सुशासन पर मुहर, लोकप्रियता के मामले में विष्णु देव साय देश में दूसरे नंबर के मुख्यमंत्री

0

सर्वे में विष्णुदेव के सुशासन पर मुहर, लोकप्रियता के मामले में विष्णु देव साय देश में दूसरे नंबर के मुख्यमंत्री



उत्तम साहू 

रायपुर/ इंडिया टुडे के द्वारा अगस्त 2025 में कराए गए सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कामकाज से अपने गृह राज्य में 41.9% लोग संतुष्ट बताए गए. यह आंकड़ा फरवरी 2025 के 39% से बढ़कर आया है, यानी हालिया सर्वे में उन के प्रति संतुष्टि में लगभग 2.9 प्रतिशत अंक की बढ़त दर्ज हुई. बड़े राज्यों के वर्ग में यह दूसरा स्थान बताता है; पहले स्थान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा हैं।


बड़े राज्यों के समूह में साय का 41.9% अंक दूसरे स्थान की पुष्टि करता है, इससे पता चलता है कि गृह राज्य में उनकी स्वीकार्यता कई अन्य बड़े राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बराबर-ऊपर है।

सुशासन तिहार के दौरान पूरे प्रदेश के भ्रमण और शिकायत निवारण समाधान शिविरों से धरातल पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और निचले प्रशासनिक तंत्र की कमियाँ पता की और उन्हें दूर किया . इससे जनता में मुख्यमंत्री के प्रति विश्वास बढ़ा.

CM सचिवालय की टीम ने विभागों और जिला कलेक्टरों के कामों की सतत मॉनिटरिंग की , योजनाओं के क्रियान्वयन के पक्ष पर विशेष जोर दिया.


ई ऑफ़िस के क्रियान्वयन से फाइलों का निराकरण शीघ्र,मोदी की गारंटी अधिकांश पूरी


प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन और कृषक उन्नति योजना से ग़रीब, महिला और किसान वर्ग खुश, भर्ती में पारदर्शिता , रोजगार, निवेश, व्यापार, व्यवसाय के लिए नए अवसर उपलब्ध कराए जिससे युवा और व्यवसायी वर्ग में नयी आशा का संचार हुआ. सरल, सौम्य, ईमानदार छवि , गुटबाजी से दूर, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता,भ्रष्टाचार पर प्रहार और⁠ विभिन्न क्षेत्रों में रिफार्म जिससे लोगो का शासन की ओर विश्वास बढ़ा है 



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !