ब्रम्हाकुमारीज धमतरी की मुख्य संचालिका सरिता दीदी ने बिरगुड़ी में भाई-बहनों को बांधी राखी
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ दिनांक 10/08/2025 दिन रविवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गीता पाठशाला प्रभू स्मृति भवन बिरगुड़ी में रक्षा बंधन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें धमतरी जिले की मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी ने कार्यक्रम में शामिल हुई, इस दौरान दीदी जी ने सेवा केन्द्र के सभी भाई-बहनों को मंगल टीका लगा कर रक्षा सूत्र बांधे, तत्पश्चात दीदी जी ने अपने दिव्य उद्बोधन में रक्षा बंधन के आध्यात्मिक रहस्य को बताते हुए कहा कि हमें सबसे पहले अपने आप की रक्षा करनी है, क्योंकि आज वातावरण बहुत ज्यादा दूषित हो गया है। दूसरा परिवार की रक्षा, तीसरा प्रकृति की रक्षा और इस ज्ञान यज्ञ की रक्षा करनी है। अंत में सभी भाई-बहनों को ईश्वरीय सौगात देकर इस पावन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर बिरगुड़ी सेवा केन्द्र की संचालिका बी.के फूलेश्वरी बहन,बी.के दीपिका बहन, बी.के भावना बहन,बी.के योगेश्वरी बहन के साथ बिरगुड़ी की सभी भाई बहनें उपस्थित रहें।

