शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से क्षेत्रवासीयों ने किया सौजन्य मुलाकात
किसान संघर्ष समिति एवं शाला प्रबंधन समिति की सयुंक्त प्रतिनिधि मंडल हुए शामिल
उत्तम साहू
नगरी/ सर्व यादव समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष डीके यादव नेतृत्व मे शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से दुर्ग कार्यलय मे सौजन्य मुलाक़ात कर केबिनेट मंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामना देकर गणेश जी का स्मृति चिन्ह भेट किया गया,
मुलाकात के दौरान हाईस्कूल तुमडीबाहर को हायर सेकेण्डरी उन्नयन के संबंध में चर्चा हुई, हाई स्कूल में प्रार्थना शेड निर्माण व सायकल शेड, निर्माण ग्रां पंचायत मेचका के आदिवासी कन्या आश्रम शाला मेचका को उन्नयन करने के लिए विशेष चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया, इस पर मंत्री यादव ने प्रतिनिधि मंडल के बातों को सुना और आस्वस्त कराया की उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में ग्राम पंचायत मेचका के सरपंच जीवन लाल नाग, वोषित कौशल अध्यक्ष हाई स्कूल तुमड़ी बाहर के शाला प्रबंधन विकास समिति डीके यादव प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छ.ग,घनश्याम नेताम, सदस्य, श्रीधन सोम जनपद सदस्य रूपेश नाग उपसरपंच कैलाश साहू, प्रवीण यादव सहित सयुंक्त प्रतिनिधि उपस्थित रहे,