सिहावा विधायक के हस्तक्षेप के बाद जारी हुआ पदोन्नति के लिए समय सारिणी..
उत्तम साहू
नगरी/ रायपुर संभाग के बहुप्रतिक्षित माध्यमिक शाला प्रधान पाठक टी संवर्ग के शिक्षक पिछले 4 वर्षो से प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति की माँग कर रहे थे, इसके बावजूद अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते पदोन्नति नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद पदोन्नति से वंचित शिक्षको के प्रतिनिधि मंडल ने विगत दिनों सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया, और इस मामले पर दखल देने की माँग किया था, जिसके बाद विधायक ने सयुंक्त संचालक को कड़ा पत्र लिखकर पदोन्नति के पात्र शिक्षको को पदोन्नति देने के लिए कार्यवाही शुरू करने को कहा गया था, जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 29.8.2025 को सयुंक्त संचालक रायपुर ने पदोन्नति हेतु समय सारिणी जारी कर दिया है। इस खबर से शाला प्रधान पाठक टी संवर्ग के शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक अंबिका मरकाम के प्रति आभार व्यक्त किया है।


