कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा वैभवी साहू का सम्मान किया गया
उत्तम साहू
नगरी/ तहसील साहू समाज नगरी- (सिहावा) अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा, कुमारी वैभवी साहू पिता श्री प्रदीप कुमार साहू निवासी सांकरा का सहायक संचालक के पद पर उद्योग /वाणिज्य विभाग में चयन होने पर प्रकोष्ठ की ओर से सम्मान किया गया। यह समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है, बचपन से मेघावी रही वैभवी अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से यह उपलब्धि हासिल की है।
उनकी इस उपलब्धि पर तहसील साहू समाज नगरी अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लोमश प्रसाद साहू,उपाध्यक्ष कौशल प्रसाद साहू,सचिव यशपाल सिंह साहू,भुनेश्वर साहू,खिंजन साहू,ऋषिकेश साहू,भूपेश साहू,उनके माता पिता प्रदीप कंचन साहू उपस्थित थे।प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी ,कर्मचारियों ने बधाई दिया है।

