कर्णेश्वर धाम में धार्मिक कार्यक्रम हरिकीर्तन का आयोजन..

0

 कर्णेश्वर धाम में धार्मिक कार्यक्रम हरिकीर्तन का आयोजन..

कीर्तन कार कामता प्रसाद महराज के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न 



उत्तम साहू दिनांक 31.8.2025

नगरी/ सिहावा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध शिवालय कर्णेश्वर धाम महादेव मंदिर के प्रांगण में हरि कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कथाकार प्रसिद्ध कीर्तन कार कामता प्रसाद महराज कुडेरा दादर वाले थे, इस दौरान कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के द्वारा महराज जी का परम्परानुसार स्वागत किया गया। स्माइल क्लब गणेशोत्सव समिति देऊर पारा के तत्वावधान में आयोजित हरिकीर्तन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस,अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि सरपंच शारदा ध्रुव,ट्रस्ट उपाध्यक्ष रवि दुबे,जनपद उपाध्यक्ष ह्रदय साहू, ट्रस्ट सचिव भरत निर्मलकर, सह सचिव राम भरोसा साहू,मोहन पुजारी,महेंद्र कौशल,योगेश साहू,सरपंच आत्मा राम ध्रुव, सरपंच नरसिंह मरकाम ,कलम सिंह पवार,हेमन्त पुरी गोश्वामी,देवेन्द्र साहू ,कृष्णा निषाद,कोमलता गोस्वामी ,मानकी नेताम ,डोमार मिश्रा, देवेन्द्र मिश्रा नागेंद्र शुक्ला थे।



कार्यक्रम के प्रारंभ में इस्माइल क्लब देऊर पारा द्वारा अतिथिओ का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भारी भीड़ रही।श्रोता देर रात तक हरि कीर्तन का आनंद लेते रहे।कामता प्रसाद महराज ने अपने हरि कीर्तन के माध्यम से जीवन मे सत्य मार्ग अपनाने की बात कही।उन्होंने अपने भजनों के माध्यम से तारकासुर व गणेश जन्म प्रसंग का बखान किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश बेश ने कहा कि कर्णेश्वर धाम आस्था का प्रमुख केंद्र है यहाँ धार्मिक आयोजनों के माध्यम से जनचेतना लाने का प्रयास सराहनीय है।ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने कहा कि महराज जी के हरि कीर्तन के लिये ट्रस्ट विगत दो वर्षों से प्रयास रत था। स्माईल क्लब को धन्यवाद देते हुये उन्होंने कहा कि महराज जी के हरि कीर्तन जीवन को सदमार्ग में ले जाने सहायक होते है। कार्यकम में इस्माइल क्लब केअध्यक्ष अमनगिरी गोस्वामी संजय गोस्वामी,भरत नेताम,नरेश तिवारी, अनुरुद्ध तिवारी, धनराज साहू,गगन नेताम,उमेश निषाद सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !