विधायक अंबिका मरकाम के प्रयासों से सिहावा विधानसभा क्षेत्र को मिला महतारी सदन की सौगात
बेलरगांव ब्लॉक के ग्राम गढ़डोंगरी माल एवं मगरलोड के ग्राम सिंगपुर में होगा निर्माण
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/सिहावा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक अंबिका मरकाम लगातार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हैं। चाहे बात बुनियादी सुविधाओं की हो, या सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, या सामाजिक संरचना के सुदृढ़ीकरण की विधायक मरकाम के प्रयासों से सिहावा क्षेत्र विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है।
इसी क्रम में महतारी सदन की महत्वपूर्ण सौगात अब सिहावा विधानसभा क्षेत्र को प्राप्त हुई है। विधायक अंबिका मरकाम के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप बेलरगांव ब्लॉक के ग्राम गड़ोगरी माल एवं मगरलोड ब्लॉक के ग्राम सिंगपुर में महतारी सदन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जानिए क्या है महतारी सदन..?
"महतारी सदन" छत्तीसगढ़ शासन की एक अभिनव पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक सशक्तिकरण हेतु एक स्थायी मंच और संरचना उपलब्ध कराना है। यह एक सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन होता है जहाँ ग्रामीण महिलाएं समूह में आकर स्व-सहायता समूह (SHG) की बैठकों, हस्तशिल्प, सिलाई-कढ़ाई, अचार-पापड़ निर्माण, पोषण जागरूकता, स्वास्थ्य शिविरों, एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी हेतु नियमित रूप से सक्रिय हो सकेंगी।
इसका फायदा क्षेत्र की महिलाओं को
ग्राम स्तर पर महिला समूहों को एकजुट होने के लिए सुरक्षित और स्थायी स्थल मिलेगा।
स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति सशक्त होगी।
सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक बेहतर मंच उपलब्ध होगा।
महिलाओं को प्रशिक्षण, जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी के अवसर सहज रूप से प्राप्त होंगे।
यह भवन महिला स्व-सहायता समूहों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में भी एक सशक्त माध्यम बनकर उभरेगा।
महतारी सदन की स्वीकृति पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए विधायक अंबिका मरकाम ने कहा:> “यह मेरे सिहावा क्षेत्र की माताओं और बहनों के लिए एक गौरवशाली अवसर है। मुझे खुशी है कि अब गड़ोगरी माल और सिंगपुर की महिलाएं सामाजिक गतिविधियों में और अधिक सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगी। यह सदन केवल भवन नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण सशक्त आधार बनेगा।”
उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र की सभी माताओं-बहनों सहित समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि यह सदन क्षेत्र में नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

